अमेज़न सेलः मोटो जी4 प्लस व लेनोवो वाइब के5 सहित कई स्मार्टफोन पर छूट

आज से अमेज़न इंडिया एक बार फिर स्मार्टफोन, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, गेम, फैशन, टेलीविज़न सेट और अन्य प्रोडक्ट पर ऑफर दे रही है।

अमेज़न सेलः मोटो जी4 प्लस व लेनोवो वाइब के5 सहित कई स्मार्टफोन पर छूट
विज्ञापन
आज से इस सेल का दूसरा सीज़न शुरू हो गया है। और कंपनी इस बार 17-20 अक्टूबर तक एक बार फिर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आयोजित कर रही है। अमेज़न ने 1 से 5 अक्टूबर को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आयोजन किया था। इस सेल में ग्राहकों के लिए कई ऑफर पेश किए गए थे।

आज से अमेज़न इंडिया एक बार फिर स्मार्टफोन, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, गेम, फैशन, टेलीविज़न सेट और अन्य प्रोडक्ट पर ऑफर दे रही है। नए ऑफर को तहत मोटो जी4 प्ल, वनप्लस 3, वनप्लस 2, लेनोवो ज़ेड2 प्लस, मी मैक्स प्राइम, कूलपैड मेगा 2.5डी और लेनोवो वाइब के5 जैसे प्रोडक्ट सस्ते में खरीदे जा सकते हैं।

अमेज़न ने इस बार भी एक्सचेंज ऑफर का ऐलान किया है। एक्सचेंज ऑफर के साथ इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है। सिटी बैंक कार्डधारक वेबसाइट से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत और ऐप पर 15 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर भी हैं। अपनी पसंदीदा टेक डील पाने के लिए जैसे कि अमेज़न अकाउंट खोलना, फोन पर अमेज़न ऐप इंस्टॉल करना और पेमेंट पेज पर क्रेडिट कार्ड डिटेल पहले से स्टोर रखना। इन सारी बातों को ध्यान में रखकर आप सेल का भरपूर फायदा उठा पाएंगे।

अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर

1. मोटो जी4 प्लस स्मार्टफोन 1,500 रुपये की छूट के साथ 13,499 रुपये में मिल रहा है। ज्ञात हो कि यह फोन 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

2. वनप्लस 2 की कीमत 22,990 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान आपको यह 19,990 रुपये में मिल जाएगा।

3. 2जीबी रैम वाला सैमसंग ऑन5 प्रो 7,990 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी कीमत 9,190 रुपये है।

4. लेनोवो वाइब के4 नोट 2,000 रुपये की छूट के साथ 9,999 रुपये में मिलेगा।

5. 3 जीबी रैम और 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाला कूलपैड मेगा 2.5डी स्मार्टफोन 1000 रुपये की छूट के साथ 5,599 रुपये में बिक रहा है।

6. हाल ही में लॉन्च किया गया मोटो जी4 स्मार्टफोन जो आम तौर पर 12,499 रुपये में मिलता है। यह 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

7. सैमसंग ऑन 7 प्रो स्मार्टफोन 11,990 रुपये है लेकिन अमेज़न सेल में यह 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

8. शाओमी मी मैक्स का नया वेरिएंट शाओमी मी मैक्स प्राइम 19,999 रुपये में पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

9. लेनोवो वाइब के5 स्मार्टफोन पर 500 रुपये की छूट दी गई है। यह 6,999 रुपये में मिलेगा।

10. वनप्लस 3 गोल्ड वेरिएंट भी अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 27,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

11. वहीं हाल ही में लॉन्च लॉन्च 4 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 820 प्रोससर और 64 जीबी स्टोरेज वाला यह लेनोवो ज़ेड2 प्लस 19,999 रुपये में मिल रहा है।

12. मोटो जी4 प्ले को 8,999 रुपये में 1000 रुपये के अतिरिक्त कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है।

इसके अमेज़न ऐप पर सेल के तीनों दिन रात 9 बजे गोल्डन डील भी मिलेंगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Amazon, Amazon sale, Amazon great indian festival, moto g4 plus
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Pad 3 के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स का हुआ लीक में खुलासा, जानें
  2. Oppo A3 Pro 5G और Reno 12 5G का ग्‍लोबल लॉन्‍च जल्‍द! TDRA सर्टिफ‍िकेशन पर दिखे
  3. SpaceWalk : 8.5 घंटे तक अंतरिक्ष में टहलते रहे दो चीनी यात्री, देखें Video
  4. 6000mAh बैटरी के साथ कल लॉन्‍च होगी Vivo S19 सीरीज, जानें बाकी खूबियां
  5. 2100 किलोमीटर कंबाइंड रेंज के साथ BYD Qin L DM-i हाइब्रिड सेडान पेश
  6. Poco M6 Plus 5G फोन 12GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च! मिला BIS सर्टीफिकेशन
  7. 12.1 इंच डिस्प्ले, 10000mAh बैटरी वाले Redmi Pad Pro का 5G वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च
  8. Mahindra की XUV 3XO को जोरदार रिस्पॉन्स, 1,500 यूनिट्स की डिलीवरी के साथ हुई शुरुआत
  9. Moto G04s का प्राइस हो सकता है 8,000 रुपये से कम, 30 मई को लॉन्च
  10. Bounce Infinity E1X इलेक्ट्रिक स्कूटर Rs. 55 हजार की शुरुआती कीमत में भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »